How to Claim ATM Card Insurance (ATM बीमा क्लेम कैसे करें)?Process
How to Claim ATM Card Insurance After Death in Hindi? SBI, Rupay, HDFC, ATM Debit Card Insurance Claim Form and Process: At present human life has become like a race, people keep running from morning till evening for progress. Whenever you step out of the house, you leave with the bundle of your dreams.
But in the journey of this dream, some such incidents also happen, which are unpleasant. What will happen in the coming tomorrow? We have no doubt about it. When we think about what will happen to our family after we leave, our soul trembles. In such a situation, after his departure, the family worries more and more.
That's why people give importance to insurance. So that you can get financial security from any kind of incident that may happen in future. We all have heard about insurance and must have bought insurance policy many times in life.
But you hardly know that insurance cover is also provided to you from your ATM card. Most of the people are not aware of this. And due to ignorance people are not able to take advantage of this facility.
Today in this article we will talk. How can you claim insurance with ATM card? Let us know through which ATMs and Debit cards insurance cover is provided? And what is the process to claim insurance through ATM card.
How to Claim ATM Card Insurance
दोस्तों एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड तो हम सभी रखते हैं। खैर हम इनका प्रयोग शॉपिंग और पैसे निकालने के लिए करते हैं। मगर कुछ ही लोगों को पता है की एटीएम कार्ड की मदद से एक्सीडेंटल इंश्योरेंस हुई प्रदान किया जाता है।
ATM card के आधार पर पीड़ित परिवार को ₹1000000 तक का बीमा दिया जा सकता है। अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी ना होने के कारण इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते। आप यदि किसी बैंक के ग्राहक हैं, और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल पिछले 3 महीने से कर रहे हैं।
ऐसे में यदि आपकी एक्सीडेंट मैं मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को बीमा राशि उपलब्ध कराई जाती है। ताकि आपके जाने के पश्चात आपके परिवार को एक आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
यदि एटीएम कार्ड धारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को आवश्यक डाक्यूमेंट्स बैंक में जमा करने होते हैं। यह डॉक्यूमेंट पर्सनल एक्सीडेंट क्लेम के लिए दे जाते हैं। इसके अलावा आपको एक सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता होती है। यह सर्टिफिकेट आप उस बैंक शाखा से बनवा सकते हैं। जहां पर आपका खाता खोला गया था।
इसके अलावा आपको मृत्यु प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होती है एवं अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड नंबर की भी आवश्यकता होती है। यह सभी डाक्यूमेंट्स आप बैंक में जाकर जमा करा दें। तो बैंक आपको पर्सनल क्लेम एक्सीडेंट के तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
एक्सीडेंटल क्लेम के शर्तों और नियमों के अनुसार एटीएम कार्ड होल्डर की मृत्यु होने के पश्चात नॉमिनी को 90 दिनों के अंदर बीमा राशि प्रदान कराई जाती है।
SBI ATM Card Insurance Claim
भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड पर बीमा की सुविधा उपलब्ध कराता है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को नोन एयर एक्सीडेंटल डेट पर इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान कराता है।
यह सुविधा उन्हीं लोगों के लिए मिलती है, जिन पर डेबिट कार्ड होता है। एसबीआई एटीएम कार्ड इंश्योरेंस क्लेम लेने के लिए आपका एटीएम कार्ड को 90 दिनों तक इस्तेमाल किया जाना आवश्यक है।
एसबीआई के द्वारा नोन एयर एक्सीडेंटल डेथ्स पर ₹200000 से लेकर ₹1000000 तक का बीमा कवर दिया जाता है। इंश्योरेंस की राशि आपके कार्ड के ऊपर निर्भर करती है। “How to Claim ATM Card Insurance After Death in Hindi? SBI, Rupay, HDFC, ATM Debit Card Insurance Claim Form and Process”
ATM Card Insurance Claim Form in Hindi
एटीएम कार्ड इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म लेने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर संपर्क करना होगा। जहां पर आपको एटीएम कार्ड इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म दे दिया जाएगा।
आप एटीएम कार्ड इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ और डेथ सर्टिफिकेट के साथ बैंक में जमा करा दें। इसके पश्चात 90 दिनों में आपका एटीएम कार्ड इंश्योरेंस क्लेम स्वीकृत कर लिया जाएगा और यह राशि आपके खाते में डाल दी जाएगी।
ध्यान रहे यह राशि नॉमिनी के खाते में ही आएगी। एटीएम कार्ड इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म लेने के लिए आप बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर एटीएम कार्ड इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म दिया गया है।
जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकलवा कर इसे भर ले फॉर्म भरने के पश्चात आप आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी लगाकर इसे बैंक में जमा करा दें। इस प्रकार से भी आप एटीएम कार्ड इंश्योरेंस क्लेम प्राप्त कर सकते हैं।
Rupay Debit Card Insurance Claim Form
रूपे डेबिट कार्ड इंश्योरेंस क्लेम के अंतर्गत आप अपने बैंक से रुपए डेबिट कार्ड पर भी एक्सीडेंट की स्थिति में एक्सीडेंटल इंश्योरेंस प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा भी सभी बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है। यदि आप रुपे डेबिट कार्ड इंश्योरेंस धारक हैं, यदि आप तो आप अपने बैंक से इंश्योरेंस के लिए मांग कर सकते हैं।
रुपे डेबिट कार्ड इंश्योरेंस क्लेम की सभी आवश्यक जानकारी आपको आपके बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएंगे। यदि आपको रुपे डेबिट कार्ड इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म की आवश्यकता है, तो आप इसे बैंक की नजदीकी शाखा से जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा आप यह क्लेम फॉर्म आसानी से ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। रुपे डेबिट कार्ड इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म ऑनलाइन निकालने के लिए आपको अपने बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर आपको रुपे डेबिट कार्ड इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म पीडीएफ के फॉर्म में मिल जाएगा।
आप इसे निकलवा कर प्रिंट कर लें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने बैंक शाखा में जमा करा दें। यदि आपका आवेदन फॉर्म इंश्योरेंस की सभी नियम और शर्तों को पूरा करता होगा तो आपको 90 दिनों के अंदर इंश्योरेंस लाभ दे दिए जाएंगे।
HDFC Debit Card Insurance Claim Form
साथियों! यदि आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड आप इस्तेमाल करते हैं तो आप किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में एचडीएफसी डेबिट कार्ड इंश्योरेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आपने एचडीएफसी डेबिट कार्ड से महज एक ट्रांजैक्शन की हो तो आप एचडीएफसी डेबिट कार्ड इंश्योरेंस क्लेम लेने के लिए योग्य है।
एचडीएफसी डेबिट कार्ड इंश्योरेंस के अंतर्गत एचडीएफसी बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को ₹500000 तक का इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है।
यदि आपकी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो आपके नोमिनी को क्लेम इंश्योरेंस प्रदान क्या जाता है। HDFC debit card insurance क्लेम फॉर्म लेने के लिए आपको उस शाखा में जाना होगा जहां पर आपका बैंक खाता है अपने नजदीकी बैंक शाखा से एचडीएफसी डेबिट कार्ड इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा एचडीएफसी डेबिट कार्ड इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म आपको एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दिया गया है आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। “How to Claim ATM Card Insurance After Death in Hindi? SBI, Rupay, HDFC, ATM Debit Card Insurance Claim Form and Process”
एटीएम कार्ड से इंश्योरेंस लेने के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
किसी भी बैंक से एटीएम कार्ड के आधार पर इंश्योरेंस लेने के लिए एटीएम कार्ड धारक की मृत्यु के होने के पश्चात नॉमिनी को कुछ दस्तावेज बैंक में जमा कराने होते हैं। यह दस्तावेज़ निम्न प्रकार से हैं।
- सबसे पहले तो आपको क्लेम फॉर्म और रिक्वेस्ट लेटर नॉमिनी की तरफ से बैंक में जमा किया जाएगा।
- इसके लिए आपको डेथ समरी की भी आवश्यकता होगी। जहां पर कार्ड होल्डर की दुर्घटना के पश्चात इलाज किया गया था और जहां पर पोस्टमार्टम किया गया था।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा मुंसिपल कमेटी के द्वारा जारी किया गया डेथ सर्टिफिकेट भी आवश्यक होता है।
- इसके बाद आपको पुलिस की अंतिम इंस्पेक्शन रिपोर्ट भी चाहिए होती है।
- कार्ड होल्डर की और बैंक नॉमिनी की पिछले 1 साल की बैंक डिटेल भी मांगी जा सकती है।
- आपके बेसिक दस्तावेजों की भी जरूरत होती है। जैसे कि नॉमिनी के साथ आपको अपना रिश्ता प्रूफ करना पड़ता है।
- कार्ड धारक की पासपोर्ट साइज फोटो और नॉमिनी के पासपोर्ट साइज फोटो भी चाहिए होते हैं।
- नॉमिनी की NEFT डिटेल्स भी चाहिए होती है।
How to Claim ATM Card Insurance After Death (मौत के बाद एटीएम दावा)
यदि एटीएम कार्ड धारक की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है. तो एटीएम कार्ड के आधार पर एटीएम कार्ड धारक को इंश्योरेंस बीमा प्रदान किया जाता है। मगर यह प्रोसेस इतना आसान भी नहीं है। इसके लिए आपको एक निश्चित प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। तभी जाकर यह इंश्योरेंस लाभ आपको मिल सकता है।
एटीएम कार्ड धारक की मृत्यु के पश्चात इंश्योरेंस क्लेम नॉमिनी को प्रदान किया जाता है। आपको एटीएम कार्ड धारक की नॉमिनी होने का सबूत देना होता है। इसके बाद आपको एटीएम कार्ड इंश्योरेंस के लिए बैंक में अप्लाई करना होता है।
इसके लिए आपको कई प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस इंस्पेक्शन रिपोर्ट और नॉमिनी के कार्ड होल्डर के साथ संबंध इत्यादि। यह सभी दस्तावेजों को आपको बैंक में जमा कराना होता है। यदि कार्ड होल्डर बैंक के नियम और शर्तों को पूरा करता है, तो 90 दिनों के अंदर बैंक नॉमिनी को इंश्योरेंस लाभ दिया जाता है।
मौत के पश्चात एटीएम कार्ड का दावा भी नॉमिनी ही कर सकता है। इसके लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर फॉर्म अप्लाई करना होता है। और कुछ दिनों के बाद एटीएम कार्ड का दावा आपको दे दिया जाता है। “How to Claim ATM Card Insurance After Death in Hindi? SBI, Rupay, HDFC, ATM Debit Card Insurance Claim Form and Process”
ATM Insurance Claim Process
अब आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि एटीएम कार्ड बनते ही आपका इंश्योरेंस भी हो जाता है। यदि किसी दुर्घटना में आप की मृत्यु हो जाती है तो आप के मर जाने के पश्चात यह राशि बैंक नॉमिनी को दी जाती है।
एटीएम इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस एक साधारण प्रोसेस है। जिसे आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर कर सकते हैं । एटीएम इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस के लिए सबसे पहले आपको एटीएम इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म की आवश्यकता होती है। इसके पश्चात सभी आवश्यक दस्तावेज क्लेम फॉर्म के साथ अटैच करने होते हैं।
सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची आर्टिकल के ऊपर दी गई है। सभी प्रकार की फॉर्मेलिटीज हो जाने के पश्चात नॉमिनी को क्लेम फॉर्म बैंक में जमा कराना होता है। क्लेम फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कराने के पश्चात आपको 90 दिनों के अंदर क्लेम प्रदान किया जाता है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की एटीएम कार्ड पर किस प्रकार से भी मार लिया जा सकता है। दरअसल एटीएम कार्ड पर बीमा लेने की योजना के बारे में हम सबको पता नहीं होता है।
एटीएम कार्ड का उपयोग सामान्य तौर पर शॉपिंग और कैश निकालने के लिए ही किया जाता है। मगर यदि आपको एटीएम कार्ड कैसा भी दावों के बारे में पता हो तो आपको पता चलेगा कि किस प्रकार से एटीएम कार्ड के माध्यम से एक्सीडेंटल बीमा प्राप्त किया जा सकता है।
एटीएम कार्ड से एक्सीडेंटल बीमा लेने के बारे में आज होना कई प्रकार की जानकारी प्राप्त की। और कई अन्य महत्वपूर्ण पहलू पर भी चर्चा की। जैसे कि how to claim atm card insurance. sbi atm card insurance claim. atm card insurance claim form. rupay debit card insurance claim form. hdfc debit card insurance claim form. how to claim atm card insurance after death (मौत के बाद एटीएम दावा). atm insurance claim process इत्यादि के बारे में।
आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। जहां पर इंश्योरेंस संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी आपको मिलेंगे यह आर्टिकल अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं। ताकि उनकी किसी भी अप्रिय घटना के समय में मदद हो सके और उनको एक और एक रूप से सुरक्षा प्राप्त हो सके।
0 Comments